Breaking News

'सनी लियोन' और 'मिया खलीफा' को एक साथ देखकर हैरान हुए पेटीएम के मालिक!

हमारे देश में सामान बेचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते है। जैसे कि आपने गन्ना रस की दुकान पर बॉलीवुड स्टार की फोटोज लगी देखी होंगी और हड्डी जोड़ने वाली सड़क किनारे वाली दुकान पर पहलवानों का पोस्टर तो देखा ही होगा। लेकिन खाने की दुकान पर ऐसा देखने को कम ही मिलता है पर आज जो मामला आपके लिए लाए है, वो एकदम अलग ही है। क्योंकि इनके खाने का मेन्यू देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। क्या है खाने का मेनू?आगर आप खाने के शौकिन है तो आप खाने की तलाश में कई जगह जाते होंगे और हर जगह कुछ न कुछ नया ही मिलता होगा। लेकिन जो हम आपके लिए लाए है वो एकदम अनोखा है क्योंकि इनके खाने का नाम सुनते ही आप हिल जाएंगे। मामला रेस्टोरेंट के मेन्यू लिस्ट से जुड़ा हुआ है। क्योंकि इसमें दो ऐसे नाम जिनको आप शायद ही नहीं जानते होंगे, इनके नाम है सनी लियोन और मिया खलीफा। दिल्ली में वीर जी मलाई चाप वाले नाम के रेस्टोरेंट में मिलने वाली “सनी लियोन चाप” और “मिया खलीफा चाप” इन दिनों लोगों की पसंदीदा डिश बनी हुई है। इसके अलावा इस रेस्टोरेंट में “बेबी डॉल चाप” भी परोसी जाती है, जो फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के के एक गाने से प्रेरित है। लोगों ने क्या कहा?इस पोस्ट को डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया जिसके यूजर चटकारे लेकर मजे ले रहा है और एक से एक मजेदार कमेंट कर रहे है।
https://ift.tt/3gWKSCd

from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3x3pGjI

No comments