फरिदाबाद में 'कैप्टन अमेरिका' से लेकर 'आमिर खान' कर रहे है चोरी, Twitter पर खुली पोल!
अब हर राज्य की पुलिस सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखा रही है। मुबंई पुलिस के Tweets तो इतने मजेदार होते है कि आते ही वायरल हो जाते है। लेकिन अब इनको अगर कोई टक्कर दे रहा है, तो वो है फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल। क्योंकि ये इतने मजेदार Tweets करते है कि आप बस पेट पकड़ कर हंसते ही रह जाएंगे। पहले ये अपराधियों का धांसू Introduction देते हैं थे लेकिन अब थोड़ा मामला अलग हो गया है। क्या है मामला?फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर हैंडल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है क्योंकि इनके Tweet इतने अनोखे होते है कि आते ही छा जाते है। उन्होंने अब अपने ट्वीट अंदाज बदल लिया है, जहां पहले ये मजेदार परिचय देते थे, अब ये तुलना करते है स्टार से वो भी एकदम अलग अंदाज में। इसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि किसी को Avengers बना देते है, तो किसी को साउथ के ऐक्शन हीरो RamCharan जैसा बता देते है। तो किसी को दंगल वाला आमिर खान। बात ऐसे समझ नहीं आएगी, तो चलिए देखते है इनके मजेदार Tweet... कोहली को कही मजेदार बातफरीदाबाद पुलिस हर मुद्दे पर कुछ न कुछ Tweet करती रहती है। कल यानी 23 जून को भारत को WTC में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली की कप्तानी को अलोचना होने लगी। यूजर तरह-तरह के Memes शेयर करने लगे। इसी बीच फरीदाबाद पुलिस का मैच को लेकर किया गया Tweet वायरल हो गया और एक Tweet थोड़ा पुराना है लेकिन है मजेदार। आप खुद देख लिजिए क्या था ट्वीट में एक वीडियो भी हुआ था वायरलकुछ दिनों पहले फरीदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। जो काफी वायरल हुआ और बाद में यूजर ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट की लाइन लगा दी थी। वीडियो भाइयों के बीच हुई फायरिंग से जुड़ा हुआ था। इसको शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा था कि "कथा सागरपुर (सं)ग्राम की भाइयों का ऐसा प्रेम! आंसू निकल आते हैं। सतबीर, रामवीर सहोदर भाई। एक जैसे मोटे। संगी-साथी भी XXX साइज़ के। युद्ध ज़मीन के ऊपर। गोलीबारी आसमानी। मक़सद ऊपरवाले को धमकाना कि भाई को बुद्धि दो नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूँगा। #प्रेम_रतन_गन_पायो"
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2SZAPmN
No comments