Breaking News

Video: फिर लौटी 'बाबा का ढाबा' की रौनक, Gaurav Wasan ने कहा- मेरा दिल हल्का हो गया!

दिल्ली का 'बाबा का ढाबा' तो आप सब को याद ही होगा। 'बाबा का ढाबा' () के मालिक कांता प्रसाद () और यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Vasan) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है। इस बार का मामला जरा भावुक है। क्या है मामला?कोरोना वाला साल यानी 2020-21 में सोशल मीडिया पर कोरोना के बाद आगर कोई चर्चा में था, तो वो था 'बाबा का ढाबा'। इसके बाद इस मामले में कई मोड़ आए और गए। इस मामले से बहुत से लोगों ने कई अच्छी और मजेदार बातें भी सीख ली। लेकिन 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यूट्यूबर गौरव वासन और बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद की लड़ाई आखिरकार खत्म हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कहानी बता रहा है। गौरव इस दौरान एक गाने की लाइन बोलते है 'ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं ' गौरव ने क्या कहा?यूट्यूबर गौरव वासन ने इस मुद्दे को लेकर कई tweets किए, लेकिन अंत में गौरव ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अंत भला तो सब भला। गलती करने वाले से बड़ा गलती माफ करने वाला होता है। (मेरे मां-बाप ने हमेशा यही सीख दी है।)'
https://ift.tt/3cKYBJO

from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3xsN2ie

No comments