Video: बंदर ने जाना Metro का स्वाद, दिल्ली मेट्रो में सफर करता नजर आया बंदर
जैसे मुंबई की जान उसकी लोकल ट्रेन है, वैसी ही की जान उसकी मेट्रो हैं। दोनों ही लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है। इनको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो रोड वायरल होते रहते है। कुछ एक मस्त होते है, तो कुछ एकदम हिला कर रख देने वाले होते है। ऐसा ही का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद डीएमआरसी स्टाफ हिल गया है। क्योंकि इस बार मेट्रो में वो हुआ जो कभी नहीं हुआ था। क्या है मामला?सोशल मीडिया एक दिल्ली मेट्रो के एक वीडियो ने बवाल काटा हुआ है। जिसे देखने के बाद एक बार तो आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ गया है कि आखिर ये हुआ कैसे? जैसा की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेट्रो के अंदर आ गया है और कलाबाजी दिखा रहा है। एक बार में इस वीडियो को देखने पर आपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा लेकिन ये एकदम सच है। इसकी खबर मिलते ही दिल्ली मेट्रो का स्टाफ बंदर को भगाने के लिए पहुंचा लेकिन ये बंदर उनको चकमा देकर वहां से निकल लिया। जिसके बाद अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग इसके जमकर मजे ले रहे है। लोगों ने क्या कहा?इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें बोल रहे है। कई लोग कर रहे है बंदर मेट्रो का हाल जानने आया था, तो कई इसे एकदम अलग ही नजरिये से देख रहे है। इस वीडियो को इस वीडियो को आईपीएस अफसर रूपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।जिसपर लोग मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि कम से कम कोई ये तो नहीं कहेगा “बंदर क्या जाने मेट्रो का स्वाद”, वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि न मास्क न Social Distancing और ऊपर से बिना टिकट।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2SGNKdn
No comments