Breaking News

Video: पति ने कहा दिल में तुम्हारा नाम लिखा है, बीवी ने चाकू लेकर कहा...दिल चीरकर देखूंगी

हर कोई जितना घर के बाहर शेर होता है, उसका घर पर एक अलग ही रूप दिखाई देता है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर रोज न जाने कितने वीडियो वायरल हो रहते है। ये जो नया रूप दिखाई देता है वो खासकर पत्नी और पिता के सामने ही दिखाई देता है। कुछ महीने पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर Virender Sehwag ने एक शनदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें बुजुर्ग डीजे पर डांस कर रहा था और जैसे ही उन्होंने अपनी पत्नी को देखा वो वहां से भाग गए थे। लेकिन इस बार का वीडियो एकदम अलग है, क्योंकि इस बार पत्नी लाठी नहीं चाकू लेकर भाग रही है। क्या है पूरा मामला?इंटरनेट की दुनिया में रोज कई वीडियो वायरल होते रहते। कुछ तो इतने मजेदार होते है जिनको देखने के बाद हंसी नहीं रूकती। लेकिन जिस वीडियो की हम बात करने जा रहे है वो हंसी के साथ-साथ डर भी दिखा रहा है। जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क पर भाग रहा है और वो रोते हुए बोल रहा है कि प्लीज मुझे बचा लीजिए, मेरी बीवी मेरी जान के पीछे पड़ी है। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है उसकी बीवी उसके पीछे क्यों पड़ी है। तो इसका जवाब भी इसी वीडियो में आगे देखने के मिलेगा। उस शख्स ने आगे कहा कि कल मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं। जिसके जवाब में मैंने कह दिया कि दिल चीर के देख लो। अब वो मेरे पीछे पड़ी हुई है कि दिल चीर के दिखाओ। लोगों ने क्या कहा?ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है। इस वीडियो को Instagram पर vittyvipul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा कि 'May you have wife like Suchi', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ise national award do koi for his acting'
https://ift.tt/3qboat1

from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3gGodIZ

No comments