Video: दोस्त के कंधे पर बैठकर दूल्हा कर रहा था डांस, गिरा धड़ाम!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83662959/photo-83662959.jpg)
सोशल मीडिया पर इस समय शादी के Videos छाए हुए है। रोज कोई न कोई वीडियो वायरल(Viral) हो जाता है। अभी कुछ दिन पहले एक दूल्हे का डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था। अब इसके बाद एक और दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा इस से सोशल मीडिया हिला की नहीं हिला ये तो नहीं पता पर दूल्हा जरूर हिल गया है। क्योंकि उसके साथ हुआ ही कुछ ऐसा है। क्या हुआ दूल्हे के साथ?सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो बवाल काटे हुए है। लेकिन इस बार दूल्हे के डांस नहीं है बल्की उसके साथ जो हुआ है उसका है। जैसा की इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी खुशी के मारे दूल्हे को अपने कंधों पर बिठा कर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो कभी न भूल पाने वाली बात है। इसको जानने के लिए पहले तस्सली से वीडियो देख लीजिए... लोगों ने क्या कहा?ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया और छा गया। इस वीडियो को यूजर खूब शेयर कर रहे है और तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'Uthaa le deva'
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3gHm7sA
No comments