Video: दूल्हा-दुल्हन ने मंदिर में तिलक से पहले लगवाया ‘टीका’, अधिकारियों ने दिया शानदार गिफ्ट!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83778249/photo-83778249.jpg)
कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन कई जगह पर देखा जा रहा है कि लोग अफवाहों व भ्रम के कारण वैक्सीन लगवाने से डर रहे है। ऐसे में सरकार लोगों का भ्रम दूर करने के लिए हर तरीके को अपना रही है। वहीं इस देश कुछ ऐसे लोग भी है जो वैक्सीन को हर चीज से ज्यादा महत्व दे रहे है। इंदौर में मंदिर-मस्जिद में भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब यहां से एक नया और अनोखा मामला सामने आया है। क्या है मामला?सोशल मीडिया पर एक नवविवाहित जोड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए नजर आ रहे है। लेकिन ये बात थोड़ी अधूरी सी लग रही है। तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला। बुधवार को खजराना गणेश मंदिर में एक अनोखी बात हुई। मामला कुछ ऐसा था कि देवास के रहने वाले जितेंद्र मौर्य और उनकी पत्नी काजल मौर्य गणेशजी के दर्शन पहुंचे थे। इसके बाद वहां के पुजारी ने नवविवाहित जोड़े से पूछा कि क्या आपने वैक्सीन लगवाई? दूल्हे ने कहा- अभी नहीं। इतना सुनने के बाद पुजारी ने परिसर में लगे वैक्सीनेशन कैंप में उन्हें टीका लगवाने भेज दिया और वहां मौजूद अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को उपहार के रूप में मास्क भी दिया। किसने शेयर किया है वीडियो?ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस Free Press Journal ने अपने Twitter हैंडल पर शेयर किया है और साथ ही इस वीडियो से जुड़ी बात को कैप्शन में बताया है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3xYVE0H
No comments