अरे देवा रे देवा...बेहोश आदमी डांस कैसे करने लगा रे बाबा!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83739311/photo-83739311.jpg)
आज लोग अपना नाम एक ही जगह रोशन करना चाहते है, वो है सोशल मीडिया की दुनिया। इसके लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते है और तरह-तरह की तरकीब अपनाते हैं। कई बार तो लोग ऐसा काम कर जाते है जिस पर यकीन करना किसी सपने को सच मान लेने जैसा होता है। और ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते है। क्योंकि लोगों को इन्हें देखने में गजब का मजा आता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हमारी और आपकी सोच से परे है। क्योंकि जब वीडियो की सच्चाई आपके सामने आएगी तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। क्या तरकीब अपनाई?एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद धोखा खा सकते है और जब आपको सच्चाई पता चलेगी तो आप भी हैरान हो जाएंगे। जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ‘बेहोश’ होकर जमीन पर गिरा पड़ा है। वहीं, एक अन्य वक्ति बार-बार उसके सीने को दबा रहा है। कुछ देर तक ऐसा ही मामला चलता है। लेकिन, अगले ही पल ‘बेहोश’ पड़ा शख्स उठ खड़ा होता है और ठुमके लगाने लगता है। इस बात को पढ़कर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, तो चलिए पहले आप वीडियो देख लिजिए... देखने वाले थे हैरानवीडियो देखकर आप भी हैरान हो गए होंगे और आपको भी लगा होगा आखिर हो क्या रहा है? इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘hepgul5’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है और इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3d0Uzxe
No comments