शर्त लगा लो...नहीं देखी होगी ऐसी धुआंधार रिपोर्टिंग, यूजर ने कहा-गर्दा उड़ा दिया भैया!
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83737745/photo-83737745.jpg)
सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिल ही जाता है। तो कई बार कुछ हैरान करने वाली वीडियोज भी हमारे सामने आते रहते है जिसे देखने के बाद बस हम देखते ही रह जाते है। ऐसा ही एक टीवी रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप बस एक ही बात बोलेंगे अरे भाई-भाई...हिलाकर रख दिया इस रिपोर्टर ने। क्या है मामला?सोशल मीडिया पर एक रिपोर्टर का वीडियो छाया हुआ है। इसके पीछे बहुत ही खास वजह क्योंकि इनकी रिपोर्टिंग इतनी खतरनाक है कि जिसे देखने के बाद पूरा सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ ही करने में लगा हुआ है। जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर अधिकारी से ऐसे-ऐसे सवाल कर रहा है कि अधिकारी एकदम हिल गए है। इस वीडियो के अनुसार ये वीडियो बिहार के बेतिया से जुड़ा हुआ है। अब आप इस वीडियो को देखिए और खुद तय कीजिए की ये रिपोर्टर कैसा लगा... लोगों ने क्या कहा?इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसको लेकर लोगों का दोनों तरफ की बातें कर रहे है। कोई अधिकारी की तरफ नजर आ रहा है, तो कोई रिपोर्टर का साथ दे रहा है। एक यूजर ने लिखा कि बिहार के पत्रकारों का भी अलग ही स्वैग है। जोश हमेशा हाई ही रहता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे ही पत्रकार चाहिए और एक यूजर ने तो इन्हें विधायक बनाने तक की बात बोल डाली, कहा कि गर्दा उड़ा देले हो मनीष भैया।ये हमारे चनपटिया विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार थे विधायक के।बहुत जोर जोर से हमारे यहां के मुद्दे को उठाते हैं।ऐसे मेहनत करते रहे तो अगला बार ये हमारे विधायक होंगे ।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3gR7FhJ
No comments